समय के साथ बाजार में कितने ही तरह की क्रीम आ गई हैं, एक समय था जब तुरंत रंगत निखारने और दाग-धब्बों को छिपाने के लिए केवल फाउंडेशन का ही उपयोग किया जा सकता था। फाउंडेशन को रिप्लेस करने वाले क्रीम आजकल बहुत ही ज़्यादा डिमांड में हैं। पिछले सात-आठ साल में इन क्रीम की कितनी ही किस्म लोगों में काफी प्रसिद्ध हुई हैं। इनमें BB और CC क्रीम सबसे ज्यादा चलन में है। इसके अलावा DD क्रीम भी इनमे शामिल है।
लोग अपनी त्वचा को बेदाग और सुंदर दिखाने के लिए रोजाना बीबी, सीसी और डीडी क्रीम क्रीम का इस्तेमाल करने लगे हैं। वे इन क्रीमों का इस्तेमाल करते जरूर हैं, पर यह नहीं जानते कि आखिर बीबी और सीसी क्रीम होती क्या है और कौन सी क्रीम उनकी स्किन के लिए बेस्ट है या इनमें से किस क्रीम का क्या उपयोग होता है ,तो हम आपको बता दें कि ये सभी फाउंडेशन बेस्ड क्रीम है ,जिनमें कई तरह की विशेषताओं को एक ही सीरम में मिक्स कर तैयार किया जाता है। ज्यादातर लोगों को ये क्रीम एक जैसी लगती हैं, लेकिन ऐसा है नहीं। आज अपने इस आर्टिकल में बताएंगे इन क्रीम के बारे में वो सब कुछ जिसकी जानकारी आपको होना जरूरी है। तो आइए सबसे पहले जानते हैं बीबी,सीसी और डीडी क्रीम क्या है ।
BB क्रीम (“Beauty Balm”)
BB क्रीम को ब्यूटी बाम या ब्लेमिश बाम कहा जाता है। बीबी क्रीम में मॉइश्चराइजर और फाउंडेशन के दोनों फायदे होते हैं। यह क्रीम प्राइमर, मॉइश्चराइजर, फाउंडेशन, स्कीन ट्रीटमेंट, कंसीलर और सनस्क्रीन का काम एक साथ करती है। बीबी क्रीम में सिलिकन और सिलिका होती है, जिससे आपकी स्किन सॉफ्ट और स्पॉट फ्री रहती है। ये त्वचा के असमान रंग को समान बनाने में मदद करती है। दाग-धब्बों को भी हल्का बनाती है। जो स्किन के मध्यम व हल्की कवरेज देने का काम करता है। लेकिन क्योंकि इसमें एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज नहीं है, इसे एंटी एजिंग क्रीम या सीरम के तौर पर ना लगाए। हल्का मेकअप पसंद है तो बीबी क्रीम बेहतरीन विकल्प है। सेंसटिव स्किन वालों के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है।लेकिन ऑयली स्किन पर या फिर कील-मुंहासे होने पर इस क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।यह 25 साल से ऊपर की सभी महिलाओं यंग लड़कियां जिन्हें ज़्यादा कवरेज की ज़रूरत नहीं है उनके लिए BB क्रीम परफेक्ट है।
CC क्रीम (“Color Correcting”)
सीसी यानी ‘कलर करेक्शन’ या ‘कलर कंट्रोल’ ।आमतौर पर, सीसी क्रीम एंटी-एजिंग गुणों पर केंद्रित होती है। अधिकांश सीसी क्रीम एसपीएफ़ के साथ तैयार की जाती हैं, भारत में अधिकतर लोगों को चेहरे पर अधिक पैच यानी चेहरे की त्वचा असमान दिखने की परेशानी होती है। ऐसे में सीसी क्रीम का काम होता है कि वह इस समस्या को दूर करते हुए आपके चेहरे की रंगत को एक समान कर दे। सीसी क्रीम चेहरे पर होने वाले रैशेज या अत्यधिक लालिमा को भी घटाती है। साथ ही ऐसी सामग्री जो झुर्रियों और उम्र के धब्बों को धुंधला करती है।इसका टेक्स्चर लाइट वेट होता है और ये स्किन में आसानी से एब्जॉर्ब हो जाता है। इसका कवरेज BB क्रीम से अच्छा होता है। CC क्रीम में मॉइस्चर थोड़ा कम है और जिससे स्किन पोर्ट बेहतर तरीके से सांस ले पाते हैं। 40 साल से बड़ी उम्र की महिलाओं को जिनके स्किन पर रेडनेस, डिस्कलरेशन, झाइयां या दाग धब्बे होते हैं उनके लिए CC क्रीम परफेक्ट है। सीसी क्रीम में बीबी क्रीम की तुलना में हल्की स्थिरता होती है। मैट फिनिश होता है।
डीडी क्रीम (“Dynamic do all”)
डीडी क्रीम का मतलब है ‘डायनामिक डू ऑल’ इस क्रीम के बारे में कम लोग जानते है। हालांकि यह क्रीम अभी इंडियन मार्केट के लिए बिलकुल नई है। भले ही यह क्रीम सूरज से रक्षा नहीं करती, लेकिन यह चेहरे पर नमी बनाएं रखती है। इसमे बीबी और सीसी क्रीम दोनो के गुण समाहित होते है । DD क्रीम का टेक्सचर BB क्रीम की तरह क्रीमी और मॉइश्चराइजिंग होता है। यह सभी तरह के स्किन प्रॉब्लम को छिपा सकता है और आप इसे इस्तेमाल कर दिन भर स्किन को फ्रेश और हाइड्रेटेड रख सकते हैं। इसके इस्तेमाल के बाद आपको एजिंग क्रीम, सनस्क्रीन या फाउंडेशन लगाने की जरूरत नहीं होती। क्रीम की एंटी-एजिंग विशेषता उपयोग के दौरान झुर्रियों और महीन रेखाओं को कम करने का काम करती है। इसके अतिरिक्त, डीडी क्रीम त्वचा की टोन को संतुलित करेगी और आपकी त्वचा के सबसे संवेदनशील क्षेत्रों की रक्षा करेगी।
बीबी क्रीम और सीसी क्रीम में क्या अंतर है?
(What is the Difference Between BB and CC Cream)?
Bb की फुल फॉर्म ब्यूटी बेनेफिट और CC की फुल फॉर्म complexion care होता हैं BB क्रीम Dry स्किन के लिए होती हैं जिससे Dry स्किन मै नमी आ सके और सन Protection भी देता हैं।
बीबी क्रीम लगाने से चेहरे पर शाइनिंग आती है। बीबी क्रीम से चेहरा मॉइश्चाराइज रहता है। CC क्रीम ओइली स्किन के लिए होती हैं, सीसी क्रीम लगाने से चेहरे पर मैट लुक आता है। सीसी क्रीम का टेक्सचर बीबी क्रीम की तुलना में बहुत हल्का होता है। बीबी क्रीम का इस्तेमाल बेस बनाने के लिए किया जाता है।सीसी क्रीम का इस्तेमाल चेहरे पर असमान रंगत को एक जैसा किया जा सकता है। बीबी और सीसी क्रीम का इस्तेमाल अपनी स्किन टोन के हिसाब से करना चाहिए।
उम्मीद है अगली बार BB, CC या DD क्रीम की शॉपिंग करते समय आप इन सारी बातों का ख्याल रखेंगे।
ये बातें ध्यान में रखें (Keep these Things in Mind)
- बीबी या सीसी में से सिर्फ एक ही क्रीम का इस्तेमाल करें।
- ड्राई स्किन पर मॉइस्चराइजर लगाने के बाद ही क्रीम अप्लाई करें।
- क्रीम लगाने के एकदम बाद मेकअप न करें। क्रीम को सूखने का समय दें।
- क्रीम खरीदते समय ध्यान रखें उसमें SPF सही मात्रा में हो और वो अच्छी ब्रांड की हो।
- पहली बार में क्रीम का छोटा पैकेट लें और उसके रिव्यू भी पढ़ लें। साथ ही इसे अधिक मात्रा में यूज करने से बचें।
- कॉम्प्लेक्शन का भी खास ख्याल रखें। क्रीम को डॉट डॉट करके चेहरे पर लगाएं।
- अगर स्किन प्रॉब्लम्स दूर करने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर निर्भर हैं तो ऐसा न करें।
- हेल्दी स्किन के लिए सही खानपान करें और स्किन केयर रूटीन में बदलाव करें।
- अगर आपकी स्किन सेंसटिव है तो डॉक्टर की सलाह पर क्रीम लगाएं।
पढ़ने के लिए धन्यवाद!
रीना जैन
Leave a Reply