दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही आपको भी सफाई को लेकर टेंशन हो रही हैं तो आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपनी सफाई को मैनेज कर सकते हैं। इस त्योहार के लिए लोग महीनों पहले ही तैयारी में जुट जाते है। सभी लोग अपने अपने घरों, दुकानों और दफ्तरों की साफ सफाई करते है। कहते हैं दिवाली पर घर को साफ रखने से मां लक्ष्मी का वास होता है। सभी की कोशिश भी रहती है कि घर का हर कोना साफ हो जाये। फर्श, दीवारें, अलमारियां, फर्नीचर, रसोई घर आदि सभी जगह की सफाई की जाती है। हमें भी साफ सुथरा घर देखकर अच्छा लगता है। इसी बहाने से साल में कम से कम एक बार घर के हर कोने की सफाई भी हो जाती है।
घर की सफाई आसान काम नहीं है। विशेष कर दिवाली की सफाई क्योकि जहाँ साल भर सफाई नहीं होती इस समय वह स्थान भी साफ किया जाता है। ऐसे में कुछ नेचुरल तरीके आपके घर की सफाई को आसान बना सकते हैं। आपको घर को साफ करने के कुछ स्मार्ट टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिसे फॉलो करके आप कम समय और मेहनत में घर को मिनटों में चमका सकते हैं।
किचन की सफाई
- दिवाली के मौके पर किचन की सफाई करना काफी हेक्टिक वाला काम होता है। छोटी-छोटी चीजें साफ करना और किचन की ज़िद्दी ग्रीस को साफ करना एक बहुत चुनौती होती है। ऐसे में विनेगर और बेकिंग सोडा को मिलाकर कुछ देर के लिए ग्रीस पर छोड़ दें और फिर इसे साफ करें। इससे आसानी से ग्रीस और चिकनाई दूर हो जाएगी। इससे आपका किचन चमकने लगेगा।
- कांच के बर्तनों को साफ करने के लिए गर्म पानी में नमक और कपड़े धोने का सर्फ मिलाएं।
- तांबा, चांदी और कांसे के बर्तनों पर टोमैटो कैचअप लगाकर कुछ देर बाद कपड़े से रगड़ दें और फिर एक बार गीले कपड़े से पोंछ दें, तो चीजें चमक उठेंगी।
- किचन में कीड़े मकौड़ों को भी दूर करना जरूरी है। इसके लिए आप सफेद सिरका और पानी को बराबर मात्रा में लें और उस जगह पर स्प्रे करें, जहां सबसे ज्यादा चीटियां आती हैं।
- कॉकरोच को भगाने के लिए बेकिंग पाउडर और शक्कर को बराबर मात्रा में मिलाएं। इसे उन सभी जगहों पर छिड़क दें, जहां कॉकरोच ज्यादा आते हैं।
- माइक्रोवेव को साफ करने के लिए एक कटोरे में 2 कप पानी भरें और उसमें एक चम्मच नींबू का रस डालें। अब माइक्रोवेव को 5 मिनिट के लिए चला कर छोड़ दें, जब वह रुक जाए तब उसकी भीतरी सतह को एक पेपर टॉवेल से साफ करें।इससे माइक्रोवेव भी साफ हो जाएगा और उसमें से अच्छी महक भी आने लगेगी।
- एक लीटर पानी में चार चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। इसमें सूती कपड़ा भिगाकर किचन काउंटर, एप्लायंसेज़, रेफ्रिजरेटर के अंदर का हिस्सा साफ करें।
- सिंक को साफ रखने के लिए नींबू के रस और बेकिंग सोडा के घोल का इस्तेमाल करें।
- आलू और बेकिंग सोडा की मदद से लोहे में लगी जंग को हटाए।
- किचन में खारे पानी से अमूमन बर्तनों पर सफेद धब्बे बन जाते हैं। ऐसे धब्बे बार-बार साबुन लगाने पर भी नहीं हटते। इन्हें हटाने के लिए 5 चम्मच विनेगर में 1 चम्मच नमक डालें। इस मिक्सचर से बर्तनों को साफ करें।
- इसी तरह, गर्म पानी और डिटर्जेंट का उपयोग करके रसोई के प्लेटफॉर्म, फर्श, एग्जॉस्ट फैन और अन्य चीजों को साफ करें।
बाथरूम की सफाई
- बाथरूम की सफाई ठीक तरह से करना बेहद जरूरी है। क्योंकि घर में सबसे गंदी जगह यही होती है। यहां बैक्टीरिया बहुत जल्दी पनपते हैं। दिवाली पर बाथरूम की सफाई करने के लिए नीचे दिए गए सुझाव को पढ़ें।
- बाथरूम की टाइलें , वाश बेसिन या बाथ टब साफ करने के लिए तथा फाइबर ग्लास की सफाई के लिए एक गीले कपड़े पर थोड़ा सोडा बुरक कर इसे टाइल पर घिसें। इसके बाद घिस कर पानी से धो लें। ज्यादा कड़ी सफाई करने के लिए सोडा , नमक और डिश साफ करने का लिक्विड मिला लें। इसे टाइल पर लगा कर थोड़ा घिसे। इसके बाद पानी से धो दें।
- बाथरूम की दीवारों और पर्दे आदि पर कभी कभी काई और फफूंद जैसा जमा हो जाता है। इन जगहों पर सिरका और पानी मिलाकर स्प्रे करने से गन्दगी जमा नहीं होती और सफाई बनी रहती है और सफाई करना भी आसान हो जाता है।
- एक मग में चौथाई कप बोरेक्स, चौथाई कप बेकिंग सोडा, आधा कप विनेगर, एक टीस्पून डिटर्जेंट पाउडर और किसी फेवरिट एसेंशियल ऑयल की 5-7 बूंदें मिलाकर बोतल में भर लें। टॉयलेट सीट पर 2 चम्मच मिश्रण फैलाएं और एक-डेढ़ घंटे बाद ब्रश से रगड़कर फ्लश करें। काफी समय से गंदी सीट चमक जाएगी।
- बाथरूम में शावर, बाथटब, नल आदि पर सफेद-सी चीज दिखती है, जिसे लाइमस्केल कहते हैं। इसके लिए मार्केट में लाइमलाइट, फ्लैश, फॉर्च्युन आदि ब्रैंड नेम से लाइमस्केल रिमूवर आते हैं। इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। दूसरा उपाय यह है कि इन पर सिरका लगाकर करीब आधे घंटे के लिए छोड़ दें। उससे भी ये दाग काफी हद तक निकल जाते हैं।
- बाथरूम के पीले दाग-धब्बों को हटाने के लिए तारपीन तेल में नमक मिलाकर साफ करें। इससे बाथरूम चमक उठेगा।
ड्रॉइंग–रूम की सफाई
- सबसे पहले मकड़ी के जाले जिसको साफ करने के लिए आपको एक बड़े कटोरे में ब्लीच पाउडर घोलकर एक स्प्रे बॉटल में भर लीजिए। इससे जहां-जहां मकड़ी के जालें उन्हें साफ कर दीजिए. यह बहुत आसान तरीका है।
- केले के छिलके के अंदर वाले हिस्से को लेदर की चीजों पर रगड़ें। फिर गीले कपड़े से पोंछ दें। लेदर चमक उठेगा। लेदर के फर्नीचर पर वैसलीन लगाकर फलालीन के कपड़े से रगड़ने पर भी वह चमक उठता है।
- लकड़ी के फर्नीचर पर अगर पेन या मार्कर के ताजा निशान हैं तो उन पर टूथपेस्ट लगाकर रगड़ें। इसके अलावा मियोनीज़ या पेट्रोलियम जेली लगाकर साफ कपड़े से रगड़ने से भी लकड़ी का फर्नीचर चमक उठता है। जैतून का तेल भी हल्का-हल्का लगा सकते हैं।
- प्लास्टिक के फर्नीचर को ब्लीच को पानी में मिक्स करके साफ करें।
- दीवारों पर क्रेयॉन के निशान हैं तो एक स्पॉन्ज लेकर उस पर थोड़ा बेकिंग सोडा लगाएं और हल्के हाथों से दागों को छुड़ाएं। दाग गायब हो जाएंगे।
- एक स्प्रे बॉटल में सफेद सिरका और पानी बराबर मात्रा में भरें। बोतल को अच्छी तरह हिलाएं और कारपेट पर लगे दागों पर लिक्विड स्प्रे करें। कुछ देर बाद साबुन वाले पानी में भीगे स्पंज या नर्म ब्रश से दाग साफ करें।
- स्विच बोर्ड ब्रश पर टूथपेस्ट लगाकर बोर्ड को ब्रश से रगड़ दें। फिर रुई या साफ सूती कपड़े से पोंछ दें।लेकिन इससे पहले पावर सप्लाई जरूर बंद हो।
बेडरूम की सफाई
- बेड के गद्दों को साफ करें। इसमें धूल बहुत ज्यादा जमी होती है, इसलिए आप चाहें, तो इन पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा छिड़कें और फिर क्लीनर से धूल साफ करें।
- अब पलंग के भीतर रखे सामान को धूप दिखाएं और फिर इन्हें बैग में रखकर फिर पलंग में रखें। इन्हें रखने से पहले पलंग में फिनाइल की गोलियां जरूर डाल लें, इससे कपड़ों में बदबू नहीं आती और कीड़े भी नहीं पड़ते।
- अगर बेडरूम में शीशे हैं, तो ग्लास पर कॉलीन डालकर इसे न्यूजपेपर से साफ करें।
- यदि आपके पंखे के ब्लेड गंदे दिखते हैं और आप अपने ऊपर धूल और गंदगी गिरने से चिंतित हैं, तो आप चाहें तो इस गंदे पंखे को साफ करने के लिए पुराने तकिए के कवर का इस्तेमाल कर सकती हैं।एक तकिया कवर रख दें, फिर कवर को खींचकर इसे साफ करें। ऐसा करने से फिर कभी पंखें की धूल आपके सोफे या बिस्तर में नहीं गिरेगी।
दिवाली सफाई क्यों जरूरी
- घर में पुराने सामान को निकालने व साफ सफाई करने से घर में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ जाती है नई उमंग व उत्साह का संचार होता है।
- बरसात के मौसम में घर में बहुत सी जगह पर सीलन आ जाती है जिसके कारण जगह जगह फंगस लग जाती हैं। इसकी सफाई होनी चाहिए अन्यथा यह परेशानी का कारण बन सकती है।
- बारिश में नमी के कारण बिस्तर , मेट्रेस , रजाई , कुशन , तकिये आदि नमी सोख लेते हैं जिसके कारण कई प्रकार के कीटाणु पैदा हो सकते हैं। इनके कारण कई प्रकार बीमारी या एलर्जी आदि होने की संभावना बढ़ जाती है। इनकी साफ सफाई करने और धूप आदि लगाने से इस तरह की परेशानी से बचाव होता है।
- बरसात की नमी से अनाज , दाले , सूजी आदि में इल्ली व कीड़े पैदा हो सकते हैं । इनकी साफ सफाई करने और धूप में रखकर नमी से मुक्त कर लेने चाहिए।
- बहुत समय से कोई सामान खो गया हो , मिल नहीं रहा हो तो दीपावली पर की जाने वाली सफाई में अक्सर वह सामान मिल जाता है।
- इस समय की गई सफाई घर के वातावरण को स्वच्छ और निरोगी बनाती है। घर के अंदर और बाहर की सफाई से कीटाणु और बैक्टीरिया कम होते हैं, जिससे बार-बार होने वाली बीमारियों का खतरा कम होता है।
पढ़ने के लिए धन्यवाद!
रीना जैन
Leave a Reply