Caring for Houseplants

Caring for Houseplants: अपने मरते हुए हाउस प्लांट्स को कैसे बचाएं?

जब आपके बगीचे में फल-फूलों से लदे पौधे खिलते हैं तो उस खुशी को सिर्फ आप ही महसूस कर सकते हैं और जब वही पौधे किसी वजह से बेहोश हो जाएं या अचानक मर जाएं तो उनका दुख कम नहीं होता। कभी-कभी तो हमें समझ ही नहीं आता कि पौधा अचानक क्यों मर गया। कभी-कभी यह पता लगाना मुश्किल हो सकता है कि पौधों को नुकसान क्यों होने लगा है। क्या यह बहुत ज़्यादा धूप है या ज़्यादा पानी और कीट (कीड़े) व रोग आदि।? ये ऐसे प्रश्न हैं जो अक्सर पूछे जाते हैं कि किसी मरते हुए घरेलू पौधे को कैसे बचाया जाए।  यदि हम इन पौधे को मृत होने से किसी तरह बचा लेते हैं, तो कितना अच्छा लगता हैं। आज इस लेख में हम बात करेंगे, पौधों को मरने तथा सूखने से बचाने के तरीके या उपाय के बारे में, जिनके अनुसार आप अपने मृत पौधों में दोबारा जान डाल सकते हैं। गार्डन के पौधों को मरने व सूखने से कैसे बचाएं, जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें।

Why Do Prayer-Plant Leaves Lower and Rise, Day and Night? Some Theories  Examine – Outside In

पौधों कोसूखने या मरने से बचाने के लिए जरुरी बातें (Important Tips to Save Dying Plants)

यदि आपके द्वारा गमले या ग्रो बैग में लगाए गए पौधे मर जाते हैं या फिर सूख जाते हैं तो पौधों को सूखने या मरने से बचाने के लिए आप निम्न बातों का ध्यान रखें, जैसे:

प्रूनिंग (Pruning)

अगर पौधा पूरी तरह से सूखने लगा है, तो उसकी प्रूनिंग करना सबसे अच्छा स्टेप होगा। उसकी सूखी पत्तियों को हटा दें, ऊपरी मिट्टी की गुड़ाई कर दें। यदि पौधे का तना भी पूरी तरह से सूख चुका है और जड़ें अभी भी जीवित हैं, तो जमीन से 5 सेमी ऊपर तक तने को छोड़कर बाकी हिस्से को पूरी तरह काटकर अलग कर दें।इसके बाद इसमें गोबर की खाद डालें। सूखते हुए पौधों के लिए गोबर की खाद सबसे बेस्ट ऑप्शन साबित होती है। लिक्विड फर्टिलाइजर इस स्टेज पर पौधे को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। 

धूप का रखें ख्याल (Take Care of Sunlight)

Funny Gifs : plants GIF - VSGIF.com

हाउस प्लांट्स के लिए भी धूप बहुत ही जरूरी होती है। कई पौधे ओवर सनलाइट या फिर अंडर सनलाइट की वजह से भी मर जाते हैं। दरअसल, सूरज की धूप अगर सही तरह से नहीं मिलती है, तो पौधे सूखने लगते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे पौधे भी होते हैं जिन्हें ज्यादा धूप नहीं चाहिए। अगर आपने उन्हें धूप में रखा, तो वो मर जाएंगे।यदि आपके पौधे की पत्तियां पीली तथा तना कमजोर हो जाता है, तो इसका मुख्य कारण पर्याप्त धूप न मिलना है, इसकी पूर्ती के लिए अपने पौधे को ऐसे स्थान पर रखें, जहाँ उसे 4-6 घंटे की सीधी धूप मिल सके। ऐसे में आपको थोड़ी रिसर्च कर लेनी चाहिए कि आपके घर में मौजूद पौधा वाकई धूप चाहता है या नहीं। इसलिए आपका यह जानना बेहद जरुरी है कि आपके पौधे को कितनी धूप की जरूरत है। अगर आपके पौधे की पत्तियां ज्यादा जली हुई या मुरझाई हुई सी लगती है, तो आपको उसे कम धूप वाले स्थान पर रखना चाहिए।

ओवरवाटरिंग (Avoid Overwatering)

Why Are You So Good at Killing Your Houseplants? | The New Yorker

आमतौर पर पौधों को जीवित रहने के लिए पानी की आवश्यकता होती है, लेकिन जरूरत से ज्यादा पानी भी पौधे के लिए नुकसानदायक हो सकता है, इसलिए पानी देने से पहले पौधे की अच्छी तरह जाँच करें।ठण्ड के दिनों में पौधों को ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है। इसलिए इस समय पौधों को कम पानी डालना चाहिए। अगर आप पौधों में ज्यादा पानी डालते हैं तो ऐसे में मिट्टी ज्यादा देर तक गीली रहती है, जिसकी वजह से पौधों की जड़े गल सकती हैं या उसमे फंगस लग जाती है। परिणामस्वरूप पौधे का विकास अच्छी तरह से नहीं हो पाता है और कुछ समय बाद वह मरने लगते हैं। यदि मिट्टी अधिक गीली तथा पौधा पीला दिखाई देता है, तो कुछ दिनों तक सीधी धूप से दूर रखें। जब मिट्टी सूख जाए, तब आप उसे धूप में रख सकते हैं।

खाद की संतुलित मात्रा (Balanced Amount of Fertilizer) 

Fertilizer by Sharon Andrade on Dribbble

पेड़ों को मरने से बचाने के लिए गमले में संतुलित मात्रा में खाद देनी चाहिए। कुछ लोग पौधे को तेजी से बढ़ाने के लिए अधिक उर्वरक देते हैं। और चूँकि पौधे की जड़ें गमले में ज्यादा दूर तक नहीं जाती इसलिए पौधे मरने लगते हैं। इसलिए गमले में खाद पौधे के विकास से थोड़ा-थोड़ा करके देना चाहिए। जरूरत से ज्यादा रासायनिक खाद भी पौधे के लिए हानिकारक हो सकती है। इसलिए आप पौधे को स्वस्थ रखने के लिए ऑर्गेनिक खाद का ही इस्तेमाल करें।

रीपॉटिंग और ड्रेनेज होल्स (Repotting and Drainage Holes)

Bottom watering

मरते हुए पौधे को जीवनदान देने के लिए रीपॉटिंग भी ट्राई करें। पौधे को बड़ा गमला दें ताकि उसकी जड़ें फैल सकें। इसी के साथ, मिट्टी में ऐसी चीजें मिलाएं जिससे वो ठीक से ड्रेन हो सके। एक ऐसे पॉट  जिसमें नीचे बहुत छोटे-छोटे छेद हों, ताकि एक्सट्रा पानी पौधे से बाहर निकल सके। इससे पानी रूट बॉल के आसपास जमने से रुक जाता है और उसे सड़ा भी नहीं पाता है।रीपॉटिंग के समय या तो गोबर की खाद या फिर कम्पोस्ट मिट्टी के साथ मिलाएं। इससे रूट्स को ज्यादा पोषण मिलेगा। 

 गमले की साइज का रखें ध्यान (Keep in Mind the Size of the Pot)

अगर आप ज्यादा बढ़ने वाले पौधे को किसी छोटे गमले में लगा देंगे, तो इससे पौधे की जड़ों का सम्पूर्ण विकास नहीं हो पाएगा और वह मरने लगेंगे। इसके अलावा अगर आपने अपने गमले में एक से ज्यादा पौधे लगाये हैं, तो ऐसे में भी आपके पौधे ग्रोथ नहीं कर पाएंगे और सूखकर मर सकते हैं। इसलिए अगर आप अपने मरते हुए पौधे को बचाना चाहते हैं तो उसे उचित साइज़ के गमले में लगा दें।

कीट नियंत्रण (Pest Control)

Biomorphosis | Ladybug, Bugs and insects, Giphy

कीट आपके स्वस्थ और सुंदर पौधे को बर्बाद कर सकते हैं। मुड़ी हुई पत्तियाँ, असामान्य वृद्धि, विकृत और भूरे रंग की पत्तियाँ, कभी-कभी छेद वाली फीकी पत्तियाँ और पौधे पर सफेद दिखने वाला पदार्थ जमा होना एक बड़े हमले के संकेत हैं। यदि आपके पौधे पर कीड़ों या कीटों ने हमला किया है तो आप इसे सुरक्षित रखने के लिए 2-3 चीजें कर सकते हैं। शुरुआत करने के लिए, अपने पौधे को गीले कपड़े से साफ करें, हल्का साबुन का घोल स्प्रे करें, नीम का तेल स्प्रे करें या आप पौधों के लिए बाजार में उपलब्ध कीट नियंत्रण स्प्रे भी खरीद सकते हैं।

ऑर्गेनिक खाद (Organic Fertilizer)

सब्जी-फल के छिलकों, इस्तेमाल की हुई और चाय पत्ती को फेंके नहीं बल्कि इन्हें अच्छे से धोकर एक बड़े ड्रम, बाल्टी या गड्ढे में मिट्टी के साथ मिलाकर रख दें। कुछ समय में इससे बहुत ही बेहतरीन केमिकल-फ्री खाद तैयार हो जाएगी, जो पौधों के लिए बहुत लाभदायक होगी।

जगह बदलें (Change Place) 

यदि कोई भी तरीका काम नहीं करता है तो आप यह भी आजमा कर देख सकते हैं। यदि पौधा घर के सिर्फ एक कोने में ही रखा रहता है तो यह जरूरी है कि समय-समय पर उस पौधे की जगह बदलती रहें। ऐसा करने से वह जल्दी ही बढ़ने लगेगा। कभी कभी पर्यावरण से भी पौधों पर असर पड़ता है – यह अच्छा और बुरा दोनों हो सकता है। आपको समझना चाहिए कि धूप से उठाकर छाया में रखने से पौधों का वातावरण बदल जाता है और इस बदलाव का उन पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। इसलिए पौधे की जगह बदलने से पहले वहाँ पर आती रोशनी व टेम्परेचर पर ध्यान दें। 

ध्यान रखें ये बातें (Keep These Things in Mind)

  • अपनी उंगली को मिट्टी में अंदर दूसरे पोर तक डालकर देखें कि वो कितनी गीली है; अगर आपकी उंगली सूखी बाहर आती है, तो आपको अपने पौधे को पानी देने की जरूरत है। अगर ये पूरी गीली है, तो अभी पानी देने के लिए आपको अभी एक या दो दिन इंतज़ार कर लेना चाहिए।
  • चेक कर लें कि हर एक पौधे के लिए आइडियल कितना पानी दिया जाना चाहिए, क्योंकि कुछ वेराइटी को बहुत ज्यादा पानी अच्छा लगता है, जबकि दूसरी को बहुत कम पानी की जरूरत होती है।
  • विशेष रूप से हरे पौधों और बड़ी पत्तियों वाले पौधे अधिक धूल जमा हो जाती है, उन्हें सूरज की रोशनी नहीं मिल पाती है, जिसकी उन्हें जीवित रहने की आवश्यकता होती है, 10-15 दिन में एक गीले कपड़े का उपयोग करें और अपने पौधों की पत्तियों को दोनों तरफ से हल्के से पोंछ लें। 
  • अपने पौधों के लिए हमेशा गुनगुने पानी का ही यूज करें, क्योंकि ठंडा पानी पौधे की जड़ों को शॉक कर सकता है और प्लांट को डैमेज कर सकते हैं।
  • अपने पौधे को महीने में एक बार फर्टिलाइज करें।
  • गर्मियों के मौसम में पौधों के लिए गोबर की खाद सबसे ज़्यादा अच्छी रहती है। इस खाद से पौधों के लिए संपूर्ण पोषक तत्व आसानी से मिल जाते हैं। 
  • जल निकासी वाला मिट्टी बनाने के लिए मिट्टी में रेत कोकोपीट या राइस हस्क जरूर मिलाएं।इससे मिट्टी नरम रहेगी और ड्रेनेज भी अच्छा रहेगा।
  • ज्यादा ग्रोथ के लिए इंडोर प्लांट्स को हर साल दूसरे पॉट में लगा दिया करें।
  • इस बात का ध्यान रखें कि आप पौधों को हीटर, रेडिएटर, वेंट और एयर कंडीशनर से दूर रखें। 
  • खाद के लिए ऑर्गनिक ऑप्शन यूज करने के बारे में सोचें। केमिकल खाद में मौजूद ज़्यादातर न्यूट्रीशन बर्बाद हो जाते हैं।
  • जब आप  पौधा खरीदें, तो इसके बारे में पूर्ण-जानकारी प्राप्त करें कि यह पौधा कौन सी मिट्टी में बढ़ता है, इसका क्या प्रकार है और इसकी आवश्यकताएं क्या-क्या हैं। पौधे के बारे में जानकारी प्राप्त करने का सबसे अच्छा तरीका नर्सरी वाले से पूछना है क्योंकि वह अभी तक पौधे की देखभाल कर रहा है। 

पढ़ने के लिए धन्यवाद! 

                                                                                                                                                                              रीना जैन

Translate »
error: Content is protected !!