गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग अक्सर बगीचे में तरह-तरह के पौधे लगाते रहते हैं। कई बार लोगों को मार्केट से महंगे पौधों के बीज या पौधे खरीदने पड़ते हैं। इतना ही नहीं कई बार महंगे पौधें लगते भी नही है और सुख जाते हैं, पौधे लगाने के कई तरीके हैं, जैसे बीज से पौधे लगाना या फिर कटिंग से। लेकिन क्या आपको पता है कि आप पत्तों से भी पौधे लगा सकते हैं? कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं, जिन्हें आप बिना बीज या बिना कटिंग के इनकी पत्तियां लगाकर उगा सकते हैं। यदि आप इन पौधों की पत्तियों को सीधे गमले में लगा देते हैं, तो कुछ दिनों बाद एक नया पौधा तैयार हो जाएगा।ऐसे कई पौधे हैं जो अकेले पत्तियों से विकसित हो सकते हैं, बशर्ते उनकी सही देखभाल की जाए।यदि आप भी पत्तियों से उगने वाले इन पौधों से अनजान हैं, तो हमारा यह लेख पूरा पढ़ें, यहाँ हम आपको बतायेंगे, पत्तियों से लगने वाले पौधे के नाम तथा उन्हें लगाने की जानकारी के बारे में।
रबर प्लांट (Rubber Plant)
रबर प्लांट को लगाने के लिए आपको बीज खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसे आप पत्तों की सहायता से भी आसानी से लगा सकते हैं।घर की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ-साथ यह अंदर की हवा को भी साफ करने में भी मदद करता है। इसे घरों में सजावट के तौर पर लगाया जाता है। इसकी पत्तियां बेहद खूबसूरत होती हैं। इसको आमतौर पर लोग ‘रबर ट्री’, ‘रबर प्लांट’ ओर ‘फयेकस’ के नाम से भी जाना जाता है।इसका जीवनकाल लगभग 10 साल रहता है। नासा ने भी माना है कि रबर का पौधा घर के वातावरण के साथ हवा को शुद्ध करता है।ऐसे में रबर प्लांट की पौध तैयार करने के लिए मीडियम साइज गमले में पॉटिंग मिक्स करें और फिर रबर प्लांट की पत्ती को गमले में लगाकर हल्का पानी स्प्रे कर दें।अब गमले को धूप से दूर मगर रोशनी वाली जगह पर रखें।इससे 15 दिन में नया रबर प्लांट उगने लगेगा।
जेड प्लांट (Jade plant)
जेड प्लांट के पौधे को भी पत्तियों के माध्यम से लगाया जा सकता है। इसके लिए हमे कुछ पत्ती तोड़ने होंगे, जिससे कि पत्ती का डाली से लगा पतला सिरा न टूटे। गलत तरीके से तोड़ी गई पत्ती से नया पौधा नहीं बन पाएगा। गमले में मिट्टी भरकर पानी छिड़क दें और पत्ती को खड़ा करके लगभग 30% हिस्सा आराम से दबा दें। पत्ती लगाकर बहुत जोर से मिट्टी नहीं दबाना है। एक बार में कम से कम 3-4 पत्ती एक गमले में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर लगा दें, जिससे कि अगर कोई पत्ती खराब भी हो जाए तो भी आपके पास अन्य ऑप्शन रहें। इस गमले में पानी बहुत कम देना है नहीं तो पत्ती सड़ जायेंगी।
स्नेक प्लांट(Snake plant)
स्नेक-प्लांट के पोधे को आप आसानी से घर पर ही पत्तियों की कटिंग से भी तेयार कर सकते हे इसकी पत्तियों से पोधा कई तरह से लगा सकते हे जो आप पानी में और मिट्टी में और कोको-पिट मिक्स-चर में तेयार कर सकते हे पत्तियों से पोधा तेयार तेयार करने में 40 दिन के लगभग का समय लगता हे स्नेक-प्लांट एक बहुत ही अच्छा प्लांट हे जिसे आप आसानी से अपने घर के अंदर घर के बाहर लगा सकते हे यह एक एसा प्लांट जो हवा को भी साफ करता हे यह एक घर में लगाया जाने वाला खुबसूरत प्लांट हें।
पत्थर चट्टा (Patharchatta)
पत्थरचट्टा का पौधा उगाने के लिए बीज की जरूरत नहीं पड़ती, इसे सिर्फ पत्तों से ही उगाया जा सकता है । इसके लिए आपको सिर्फ उसके पत्तों की जरूरत पड़ती है। पत्थरचट्टा के पत्तों को मिट्टी में डालने के कुछ दिनों बाद ही पौधा उग आता है। पथरी के उपचार में बड़े स्तर पर पत्थरचट्टा का इस्तेमाल किया जाता है। अलग-अलग रोगों में पत्थरचट्टा का सेवन काढ़ा, पत्ते, पत्तियों का रस, अर्क, लेप आदि प्रकार से किया जा सकता है।
ज़ीज़ी प्लांट (ZZ plant)
इसे सिर्फ पत्तों से ही उगाया जा सकता है । इसके लिए आपको सिर्फ उसके पत्तों की जरूरत पड़ती है। आप चाहे तो किसी गमले में एक साथ कई पत्तियां थोड़ी-थोड़ी दूरी पर लगाकर एक साथ कई नए ज़ीज़ी प्लांट के पौधे भी तैयार कर सकते हैं। ZZ Plant हवा को शुद्ध करता है और ऑक्सीजन पैदा करता है, इसलिए यह घर के अंदर लगाने के लिए अच्छा है। इससे घर के अंदर स्वास्थ्य के लिए अच्छी शुद्ध हवा बनती है।ये हर तरह के माहौल, वातावरण में ढल जाते हैं और जल्दी मरते नहीं है। ज़ीज़ी प्लांट की पत्तियां कुछ विषाक्त होती हैं इसलिए इसे छोटे बच्चों, पालतू जानवरों से दूर रखें जिससे वो इसे न खायें।
टर्टल वाइन (Turtle Wine)
इसकी एक पत्ती से नया पौधा ग्रो हो जाता है। दोपहर की चिलचिलाती धूप से पौधे को बचाएं। यह डेकोरेटिव होता है इसलिए बेहतर विकास के लिए इसे थोड़ी नम मिट्टी की जरूरत होती है। इसकी पत्तियों का नोड थोड़ा लंबा होता है। पत्ती की नोड को मिट्टी में लगाने पर कुछ समय बाद पौधा ग्रो होना शुरू हो जाता है। इसमें गुलाबी, सफेद, पीला, नारंगी और लाल रंग के फूल आते हैं।
कोलियस (Coleus)
इसे भी पत्तियों के द्वारा उगाया जा सकता है। कोलियस पौधे के पत्तों को काटकर नमी वाली मिट्टी में लगाया जा सकता है। कोलियस को स्थायी रूप से रखने के लिए उपयुक्त सुखी और ठंडी जगह पर रखें जो धूप और छाया दोनों का प्रभाव प्रदान करती हो।इस पौधे की देखभाल सबसे अधिक नमी वाली मिट्टी और नियमित तौर पर पानी देने के माध्यम से की जाती है कोलियस पौधा एक बहुरंगी पौधा है इसके पत्ते आमतौर पर विविध रंगों और आकृतियों में होते हैं जैसे कि हरे, लाल, भूरे या सफेद।
एलोवेरा (Aloe Vera)
अगर आप एलोवेरा प्लांट को लगानाचाहती हैं, तो इसके लिए आपको अब बीज खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसे आप एलोवेरा के पत्तों से भी आसानी से उगा सकती हैं।एलोवेरा एक ऐसा पौधा है, जिसके बारे में लगभग हर व्यक्ति को जानकारी होगी। इसे आयुर्वेदिक औषधि के रुप में भी इस्तेमाल किया जाता हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं, जो एलोवेरा की सब्जी बनाते हैं। वहीं बहुत से लोग इसे स्किन केयर के रुप में भी इस्तेमाल करते हैं।
इन बातों का रखें ख्याल (Take Care of These Things)
- पत्तियों को प्रोपेगेट करने के लिए आपका पॉटिंग मिक्स बहुत ही हल्का और भुरभुरा होना चाहिए।
- पॉटिंग मिक्स के लिए आप मिट्टी में खाद, कोकोपीट या रेत मिला सकते हैं। इसके अलावा, अगर चाहें तो परलाइट, वर्मीक्युलाइट जैसी पोषक चीजें भी मिला सकते हैं।
- पॉटिंग मिक्स तैयार करते समय, इसमें हल्का-सा फंजीसाइड मिला लें ताकि पत्तियां फंगस लगने से खराब न हों।
- पत्तियों को पॉटिंग मिक्स में लगाने के बाद ऐसी जगह रखें, जहां रौशनी हो लेकिन सीधी धूप न पड़े।
- पानी का विशेष ध्यान रखें। पानी हमेशा स्प्रे करके दें और सिर्फ उतना, जितने में पॉटिंग मिक्स में नमी बने रहे।
- अगर ज्यादा पानी होगा तो पत्तियां गलने लगती हैं।
- गमलों में hole पर्याप्त मात्रा में हो ताकि एक्सट्रा पानी नीचे से निकाल जाए।
- पत्तियों को ज्यादा अंदर धंसा कर न रखें पूरी पत्ती का 10-15 % ही मिट्टी मे रहे नहीं तो पत्ती सड़ जाएगा ।
पढ़ने के लिए धन्यवाद!
रीना जैन
Leave a Reply