इम्मून सिस्टम कोशिकाओं, ऊतकों और अंगों का एक विशाल और संगठित नेटवर्क होता है जो कि शरीर की रोगाणु, वायरस और सूक्ष्मजीवों से बचाव करता हैं। इम्यून सिस्टम के द्वारा संक्रमण को दूर किया जा सकता है। इसलिए आवश्यक है की आपका इम्यून सिस्टम अच्छा रहे।
प्रतिरक्षा दो प्रकार की होती है-
1. इनेट और
2. एडॉप्टिव इम्युनिटी
1.इनेट इम्युनिटीः यह व्यक्ति को रोगों के प्रति सुरक्षा देती है परन्तु यह लम्बे समय नहीं होती। इनैट यानी जन्मजात इम्यून क्षमता, यह संक्रमण या टीकाकरण के कारण नहीं विकसित होती है बल्कि हमारे शरीर को अच्छे ढंग से चलाए रखने के लिए जन्म से ही मौजूद होती है।
2.एडॉप्टिव इम्युनिटीः यह व्यक्ति को रोगों के प्रति सुरक्षा देती है साथ ही यह विशिष्ट रोगजनकों के खिलाफ लम्बे समय सुरक्षा भी देती है।एडॉप्टिव इम्यून सिस्टम यानी अनुकूल प्रतिरक्षा प्रणाली, जो हम जीवन में अपने रहन-सहन से हासिल करते हैं जब हम किसी संक्रमण के शिकार होते हैं, या किसी रोगजनक के संपर्क में आते हैं, तो हमारा शरीर उसके खिलाफ लड़ने के लिए तैयार होता है। इस एडॉप्टिव इम्यून सिस्टम को हम अपने प्रयास से और अधिक मजबूत बना सकते हैं।
पढ़ने के लिए धन्यवाद !
इस ब्लॉग की जानकारी ज्ञान के उद्देश्य से है और इसमें कोई चिकित्सकीय सिफारिश शामिल नहीं है। सलाह का पालन करने से पहले एक प्रमाणित चिकित्सक से परामर्श करें। रीना जैन
Leave a Reply